Ghar baithe paise kaise kamaye | Writing से हर महीने Rs.100000 से अधिक ऐसे कमाएं (In 2025)

आज की दुनिया Digital दुनियां है इसलिए लेख, दस्तावेज, जानकारियां, कहानियां और भी बहुत कुछ जो Digital लेखों में बदलते जा रहे हैं। इन सभी लेखों को लिखने के लिए अनुभवी लेखक यानी Writer की जरूरत होती है जिसे इस काम को करने के काफी अच्छे पैसे मिलते हैं जिसे मैने नीचे बताया है।

कैसे 74 लाख fiverr से कमाए, ये Video जरूर देखें

भारत के लोगों को तब भरोसा होता है जब वो आंखों से देखते हैं और कानों से सुनते हैं इसलिए मैने आपको मोटिवेट करने के लिए इस Video को इस ब्लॉग में जोड़ा है। यहां fiverr Earning के Proof भी दिए गए हैं।

#01. Fiverr Par Writing से पैसा कमाए

Fiverr दुनियां का बहुत बड़ा Digital बाजार है और इस बाजार में आप भी अपनी Writing से Ghar Baithe Paise Kama सकते हैं। यहां मैने कुछ Details दी है जिसे आपको 100% पढ़ना होगा जो Fiverr से पैसे कमाने से पहले आपको जानना जरूरी है।

Fiverr Se कितने कमा सकते हैं

Google Search Engine का कहना है कि Fiverr से एक Writer हर महीने $500 से $1000 Dollar कमा सकता है। Fiverr पर Starting Gig $5 Dollar से शुरू होती है लेकिन $5 Dollar में ना के बराबर काम होता है।

कुछ SEO मास्टर का कहना है कि 500 Word से ऊपर का Article Ranking के लिए ठीक होता है इसलिए जब कोई Client Article लिखवाएगा तो कम से कम 500 Word का जरूर लिखवाएगा।

Fiverr पर 500 Word के एक आर्टिकल की एवरेज Cost $25 से $50 US Dollar है। अगर आप Fiverr पर किसी Client को हर दिन 500 Word का एक आर्टिकल लिखकर देते हैं तो आप Fiverr से 70,000 एक महीने में कमा सकते हैं।

Fiverr Se कितने कमा सकते हैं
ये फोटो fiverr से उदाहरण के तौर पर लिया गया है। Photo Cradit: Fiverr

Fiverr Par Writing कैसे शुरू करें

  • Fiverr पर जाए और अपना फ्रेश Account बनाएं।
  • अपनी कंप्लीट अट्रैक्टिव प्रोफ़ाइल बनाएं यानी कोई भी Field खाली ना छोड़े।
  • Gig बनाते समय Keyword Research करें ताकि आपकी Gig Search result में आ सके।
  • Gig बनाने के सभी Stap ध्यान से पूरे करें और Last में ध्यान से Test दें अगर Test सफल होता है तो Gig Publish कर दें।

Gig Public होने के बाद Fiverr पर कहीं ना कहीं आपकी Gig किसी ना किसी Client को जरूर दिखाई देगी। अगर कोई क्लाइंट आपकी Gig में इंट्रेस्टेट होगा तो वो आपसे Contect जरूर करेगा।

Fiverr 100% free है यहां आपको कोई भी मैंबरशिप लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि यहां आपको नेचुरल तरीके से Fiverr Search से Client मिलेंगे न कि किसी Paid तरीके से।

ध्यान दें: Gig Publish होने से पहले एक Test होता है जिसे नीचे बताया गया है

Fiverr Se Writers पैसे कैसे कमा सकते हैं

अगर आप Fiverr पर एक सफल राइटर बनकर मोटा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको भाषा का ज्ञान होना जरूरी है। Fiverr Gig Public होने से पहले एक Test देना होता है जिसमें भाषा से Related कुछ Questions पूछे जाते हैं जिनका सही जवाब देना होता है।

अगर आप Test में fail होते हैं तो आपकी Gig Public नहीं होती है लेकिन आप Test दोबारा दे सकते हैं। जब आप Test पास कर लेते हैं तो Gig Public हो जाती है और लोगों तक पहुंचने लगती है और कमाई शुरू हो जाती है।

जब आपकी Gig Publish हो जाती है तो आपको Gig से related Keyword Search करने पर Gig Show हो सकती है। ध्यान रखें फ्रेश Gig Search result में न के बराबर दिखाई देगी लेकिन सबसे नीचे जरूरी दिखाई देगी।

अगर आप Fiverr पर Active रहते हैं तो आपकी Gig धीरे धीरे ऊपर आ सकती है दूसरी बात आपने Writing Gig title में low Compition Keywords का इस्तेमाल किया है तो आपकी Gig Keywords सर्च करने पर टॉप में आ सकती है जिससे आपको काम मिलने की बहुत ज्यादा संभावना हो जाती है। यहां fiverr से पैसे कमाने के कुछ तरीके दिए गए हैं जिन्हें आप चेक कर सकते हैं।

आपके Active रहने और सही से काम करने पर Gig ऊपर आ जाएगी जिससे आपके पास काम की कमी नहीं होगी। जब आपके पास काम कमी नहीं होगी तो आप Ghar Baithe महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं सिर्फ Writing करके।

Fiverr Se Writers पैसे कैसे कमा सकते हैं
ये फोटो SR Digital से उदाहरण के तौर पर लिया गया है और इस फोटो में Real Earning Proof है।

इसे भी पढ़ें: Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye? | 100% Free Mode Earn App Se Rs.500 Roj Kamaye Sirf Game Khelkar 💸

#02. Upwork Par Writing से पैसा कमाए

Upwork पर कई तरह की Writing जॉब्स आपको मिल जाएंगी जैसे Writing के कुछ उदाहरण नीचे दिए गए हैं। आपको जो भी Writing Job अच्छी लगे आप उसे चुनकर अपने Client के लिए लिखना शुरू करें।

  • Creative Writing Jobs
  • Essay Writing Jobs
  • Short Story Writing Jobs
  • Article Writing Jobs
  • Content Writing
  • Academic Writing Jobs

Upwork Se कितने कमा सकते हैं

मेरी Research के अनुसार Upwork से एक Writer एक घंटे के $15 से $40 US Dollar तक लेता है जो भारतीय रुपयों में 1,285 से 3,320 तक होते हैं।

अब बात करें एक महीने की तो 1,285 X 30 = 3,320 X 30 = 38,550 से 99,600 तक एक महीने में बनते हैं जो भारत में काफी ज्यादा होते हैं।

Upwork Se कितने कमा सकते हैं (Earning proof)
ये फोटो FreelanceLife से उदाहरण के तौर पर लिया गया है और इसमें दी गई Earning Proof 100% Real है।

FreelanceLife के इस ब्लॉग में आप देख सकते है कि एक आदमी ने Upwork से $1 million dollar कैसे कमाएं। ये ब्लॉग अंग्रेजी भाषा में है पर आप इसे हिंदी में ट्रांसलेट करके पढ़ सकते हैं।

Upwork Par Writing कैसे शुरू करें

Upwork पर जाएं और अपने Google Account या Email I’d से Sign-up करें। आगे अपनी कंप्लीट Profile बनाएं, Profile में कुछ Field होते हैं जो Writing से Related 100% सही भरने होते हैं।

उदाहरण के तौर पर आप Upwork पर Writing का काम करेंगे तो Profile में आपको ये सभी Field भरने होंगे जैसे: Main title, $00.00/hr, Portfolio, Skills, Hours per week और Languages।

सभी Field भरते हुए Profile को अट्रैक्टिव बनाने के कुछ उदाहरण जैसे: अपना प्रोफैशनल फोटो लगाए, Skill Title के पांच शब्द रखें, Profile overview 40 से 45 शब्द का रखें लेकिन इन्हीं शब्दों में अपने काम की सभी खासियत बताएं, Portfolio में Writing Skill Example जोड़े जो आप पहले कर चुके हैं।

अगर आप ये सभी Example अपनी Profile में Add करते हैं तो Clients Profile से आकर्षित होकर आपसे कॉन्टेक्ट कर सकते हैं। Clients काम देने से पहले “Profile” जरूर Check करते हैं जब उन्हें लगता है कि बन्दा Expert लगता है तो Clients उसे Contect जरूर करते हैं जिससे वो अपना काम कराते हैं। अगर आप Game खेलकर पैसे कमाना चाहते हैं तो ये ब्लॉग चेक करें।

Upwork Me Writers को काम कैसे मिलता है

Upwork पर राइटिंग का काम हजारों Client रोजाना Post करते हैं। Post के द्वारा Clients Details में सब कुछ बता देते हैं कि हमे कैसे काम चाहिए जिस भी Writer को काम सही लगता है तो वो Client को Proposal भेजता है।

अगर Client को Proposal भरोसेमंद और फायदेमंद लगता है तो Client Writer को अपना काम दे देता है और जैसे ही काम पूरा हो जाता है तो Writer के Account में पैसे भेज दिए जाते हैं।

Upwork पर Client को proposal भेजने के कुछ Connects खर्च होते हैं और Connects Upwork से पैसों में खरीदे जाते हैं। वैसे Upwork फ्रेश Freelancer को पूरे 100 Connects free में देता है।

आपको भी स्टार्टिंग में 100 Connects मिलेंगे जिन्हें आप Client को Proposal भेजने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। Upwork का Connects सिस्टम मुझे बहुत अच्छा लगा क्योंकि अगर आपके पास Connects हैं तो आपको कोई न कोई Client आसानी से मिल जाता है।

सोचो जिसके पास पैसे नहीं हैं तो वो Connects कैसे खरीदेगा और जिसके पास पैसे होंगे तो वो तुरंत Client को Proposal भेज सकता है जिससे काम मिलने के बहुत ज्यादा चांस होते हैं। मेरे हिसाब से Upwork पर आसानी से काम मिल सकता है।

मेरे अंतिम शब्द

आज के इस ब्लॉग में मैने सिर्फ Fiverr और Upwork को शामिल किया है और बेहतर तरीके से समझाने की पूरी कोशिश की है ताकि आप Ghar Baithe Paise kama सके। मैं जल्द ही Next Blog आपके लिए लाऊंगा जो आपको घर बैठे पैसे कमाना सिखाएगा। मैं आपका दोस्त “Manish Sagar”🙏

Author

  • Manish Sagar (PaisaKama Author)

    मैं मनीष सागर BA से ग्रेजुएट हूं और PaisaKama साइट पर मैं ऑनर के तौर पर काम करता हूं। मैं इस साइट पर पैसे कमाने से रिलेटेड ब्लॉग शेयर करता हूं। मेरा मकसद आपको सही जानकारी देकर पैसे कमाने में कामयाब बनाना है जिसमें कुछ तरीके फ्री होते हैं और कुछ पैड होते हैं। मैं यहां जो जानकारी देता हूं पक्के सबूतों के साथ रिसर्च करके देता हूं। अगर आपको मुझसे किसी भी मदद की जरूरत हो तो मुझसे संपर्क कर सकते हैं।

    View all posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *