PaisaKama के बारे में
इस ब्लॉग को बनाने का मकसद आपको पैसे कमाने में कामयाब बनाने का है। यहां में आपके लिए पैसे कमाने के उन तरीकों को लाता हूं जो आपके लिए फायदेमंद रहेंगे यानी आप उनसे 100% पैसे कमा सकते हैं।
पैसे कमाने के कई तरीके होते हैं कुछ ऑनलाइन होते तो कुछ ऑफलाइन होते हैं इसलिए Paisakama साइट पर आपको दोनों तरीके शेयर करूंगा। यहां जो भी ब्लॉग शेयर होता है पहले उसे बारीकी से जांचा है जब मुझे सब कुछ ठीक लगता है तभी में उस जानकारी को यहां शेयर करता हूं।
मैन टॉपिक
मेरा मैन विषय “Make Money” यानी पैसे कमाने से रिलेटेड हैं इस विषय पर में मुझे 4 साल का अनुभव है इसलिए मैं इस विषय पर लोगों को सही राय दे सकता हूं जो आपको सही रास्ता बताएगी।
पैसे कमाने से रिलेटेड कुछ विषय जैसे:
- ऑनलाइन पैसे कमाना
- ऑफलाइन पैसे कमाना
- शेयर मार्केट से पैसे कमाना
- एफिलिएट मार्केट से पैसे कमाना
- ऐप से पैसे कमाना
और भी कई विषय पैसे कमाने में आते हैं जिन्हें मैं सीधा ब्लॉग के द्वारा बताऊंगा।
ऑथर के बारे में (Manish Sagar)
मैं मनीष सागर BA से ग्रेजुएट हूं और PaisaKama साइट पर मैं ऑनर के तौर पर काम करता हूं। मैं इस साइट पर पैसे कमाने से रिलेटेड ब्लॉग शेयर करता हूं। मेरा मकसद आपको सही जानकारी देकर पैसे कमाने में कामयाब बनाना है जिसमें कुछ तरीके फ्री होते हैं और कुछ पैड होते हैं। मैं यहां जो जानकारी देता हूं पक्के सबूतों के साथ रिसर्च करके देता हूं। अगर आपको मुझसे किसी भी मदद की जरूरत हो तो मुझसे संपर्क कर सकते हैं।